



बुधवार को अन्न्कूट और गोवर्घनपूजा, दिवाली में घर-घर हुआ धन की देवी की विशेष पूजा-अर्चना
अनूपपुर(मध्यप्रदेश), 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । देशभर में इस बार दीपावली की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही। कहीं 20 अक्टूबर का दिन शुभ बताया गया, तो कहीं 21 अक्टूबर को शास्त्रसम्मत माना गया है। ज्योतिषाचार्य और धर्माचार्य दोनों पक्षों से अपने-अपने तर्क रख रहे हैं, इस बीच अनूपपुर जिले में अंधकार पर विजय का त्योहार दीपावली 20 अक्टूबर सोमवार को जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित अमरकंटक, कोतमा, बिजुरी, राजनगर, चचाई, भालूमाड़ा, जैतहरी, पुष्पराजगढ़ सहित अन्य ग्रामीण अचंलों में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। घर-घर धन की देवी माता लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना की गई और देर रात तक आतिबाजी का आनंद लिया गया ।
दीपावली के मौके पर बच्चों से लेकर युवाओं तक ने दीप जलाकर पटाखें फोड़े। दीपों की जगमगाहट तथा रंगीन लाईटों के साथ साथ आसमानों में फूटने वाले रंग-बिरंगी आतिशबाजी से धरती नहा उठा। अब अन्नकूट और गोवर्घनपूजा 22 अक्टूबर को की जायेंगी। मां मनोकामना समिति अनूपपुर ने रामजानकी मंदिर में मॉ काली की दिवाली की मध्यं रात्रि पूजन किया। रामजानकी मंदिर में भगवान को बुधवार को अन्नकूट का भोग लगेगा।
उल्लेेेेखनी है कि इस बार दिवाली में उदयातिथी के कारण 21 अक्टूबर को कुछ कार्य नहीं होगा। दीपावली की सुरक्षा व्यवस्थाओं में नगर की पुलिस रात भर गश्त लगाती नजर आई। कोतमा, भालूमाड़ा, राजनगर में भी दीपावली का पर्व पूरे उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। दीपावली के मौके पर नगर के लोगों द्वारा दीपावली का पूजन सामग्र, पटाखे, वस्त्र-मिठाईयों की जमकर खरीदारी की।
दीवाली की रात रेलवे पूजा समिति एवं मां मनोकामना समिति अनूपपुर ने रामजानकी मंदिर में मॉ काली में मां काली की प्रतिमा की स्थापना कर विधि विधान से पूजा अर्चन किया गया। दीपावली के दूसरे दिन अमवस्या व तीसरे दिन परीवा होगा इस दिन व्यापारियों, मजदूरों, वाहन मालिको सहित अन्य श्रम से जुड़े कार्यक्रम बंद रहेंगे, बाजार के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर ताला लगा रहेगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला