Madhya Pradesh

अनूपपुर: पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला पति व प्रेमिका गिरफ्तार

पति व प्रेमिका

अनूपपुर, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा पुलिस ने 30 वर्षीय नेहा केवट को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 10 माह से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया हैं।

भालूमाड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि 5 दिसंबर 2024 को भालूमाड़ा निवासी 30 वर्षीय नेहा केवट ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी से उतारकर पंचनामा कार्यवाही के दौरान मृतिका नेहा केवट द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था, जिसे पुलिस ने जप्त कर जांच के लिए भेजा। पुलिस ने मृतिका के परिजनों के बयान भी दर्ज किए। जिसमें परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतिका के पति बलराम केवट का कंचन चौधरी नामक महिला से अवैध संबंध था।

मृतिका अपने पति और कंचन चौधरी द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण आत्महत्या करने को मजबूर हुई थी। जिस पर थाना भालूमाड़ा में धारा 108 और 3(5) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई थी। आरोपी 39 वर्षीय बलराम केवट निवासी डबल स्टोरी भालूमाड़ा और 25 वर्षीय प्रेमिका कंचन चौधरी निवासी लाइन दफाई भालूमाड़ा घटना के बाद से फरार चल रहे थे। पुलिस ने अब दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला