
अनूपपुर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। हादसे में दो कार सवार अंदर फंस गए जिसे पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीगय राजमार्ग 43 झिरिया टोला के पास एक तेज रफ्तार कार (नंबर एमपी 18 सीए 1943) अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। हादसे के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों सवार अंदर ही फंसे रह गए। हादसे की सूचना मिलते ही रामनगर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचीऔर बिना देर किए कार में फंसे दोनों घायलों को सुरक्षित बाहर निकाल तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने बताया कि घायलों को गोल्डन ऑवर (दुर्घटना के बाद पहला एक घंटा, जब सही इलाज मिलने से जान बच सकती है) में इलाज मिल गया, जिससे उनकी हालत अब स्थिर है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
