
अनूपपुर, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । ग्रामीण विकास के जन उपयोगी कार्यों को समय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण करे, प्रगतिरत कार्यों की सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित हो। सोमवार को जिला पंचायत सभागार में ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्चना कुमारी ने कहीं। इस दौरान हेल्पलाइन प्रकरणो के निराकरण में शिथिलता बरतने पर नाराजगी जताते हुए जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को फटकार लगाते हुए लंबित शिकायती प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के के सोनी ,जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत के योजना प्रभारी, आरईएस के कार्यपालन यंत्री, एसडीओ, जनपद के सहायक यंत्री,उपयंत्री सहित जनपद स्तरीय अमला उपस्थित था।
जिपं सीईओ ने हेल्पलाइन प्रकरणो के निराकरण में शिथिलता बरतने पर नाराजगी जताते हुए जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए लंबित शिकायती प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला