
अनूपपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की बिजुरी पुलिस ने पीएफ फंड निकलवाने के बहाने एक बुजुर्ग से 9.44 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में बुजुर्ग के नाती और उसकी पत्नी को गिरफ्तार शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।
बिजुरी नगर निरीक्षक विकास सिंह ने बताया कि 60 वर्षीय राजकुमार महरा निवासी मोहरी, हाल पौराधार ने 1 अक्टूबर 2025 को बिजुरी थाने में दर्ज कराई जिसमे बताया कि योगेश चंद्रा, उसकी पत्नी हेमा चंद्रा और मनोज गुप्ता ने मिलकर उनके पीएफ फंड को निकलवाने के नाम पर उनसे 9.44 लाख रुपए हड़प लिए। शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 406 और 120-बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान आरोप सही पाए जाने पर, 39 वर्षीय योगेश चंद्रा और उसकी पत्नी हेमा चंद्रा को गिरफ्तार कर मामले से संबंधित दस्तावेजी साक्ष्य भी जप्त किया गया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। इस मामले में तीसरे आरोपी मनोज गुप्ता की तलाश अभी भी जारी है। पुलिस के अनुसार, आरोपी दंपती पीड़ित बुजुर्ग कालरी कर्मचारी के नाती और उसकी पत्नी हैं। उन्होंने अपने नाना के अनपढ़ और बुजुर्ग होने का फायदा उठाकर उनके साथ यह धोखाधड़ी की।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
