



राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद अनूपपुर द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन
अनूपपुर, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । पत्रकार समाज को सच दिखाने वाला आईना है। पत्रकारिता केवल पेशा नहीं, बल्कि समाज के प्रति उत्तरदायित्व है। जब यह जिम्मेदारी ईमानदारी और निष्पक्षता से निभाई जाती है, तब समाज में सकारात्मक बदलाव की लहर उठती है। सरकार संवाद और रचनात्मक आलोचना का सदैव स्वागत करती है, क्योंकि यही लोकतंत्र की असली ताकत है। पत्रकारों को कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ता है। फिर भी पत्रकार अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहते हैं और समाज को सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। सत्य की कटुता से परहेज वर्तमान दौर का यथार्थ बन गया है। इस स्थिति में पत्रकारिता की भूमिका महती हो गई है। लोकतंत्र को जीवित रखने में आप अपनी भूमिका पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ बरकरार रखें। विपरीत परिस्थितियों में भी रहते हुए आप सत्य को सामने लाते हैं। सोमवार को राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद अनूपपुर द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में जिले के मध्य प्रदेश के कुटीर एवं ग्राम उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने पत्रकारों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकार समाज की आँख और आवाज हैं, जो सच्चाई को उजागर कर जनहित का मार्ग प्रशस्त करते हैं।
कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इसकी विश्वसनीयता निष्पक्ष, निडर और जिम्मेदार रिपोर्टिंग पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि प्रशासन हमेशा सकारात्मक और रचनात्मक पत्रकारिता का स्वागत करता है, क्योंकि यही शासन और जनता के बीच मजबूत सेतु का कार्य करती है। कलेक्टर ने ग्रामीण एवं दूरस्थ अंचलों में कार्यरत पत्रकारों की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी समाज के सच्चे प्रहरी हैं, जो बिना संसाधनों के भी जनहित के लिए निरंतर कार्यरत रहते हैं। इसके साथ पत्रकार व पगर परिषद के डूमरकछार के अध्यधक्ष सुनील चौरासियाने अपने अनुभव साझा किये।
कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के पदाधिकारियों एवं सदस्योंर ने मंत्री और कलेक्टर का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी राजेश शुक्ला, प्रदेश सह सचिव कमलेश मिश्रा संभागीय अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा, संरक्षक मंडल अध्यक्ष कैलाश पांडेय, महासचिव अरुण ओटवानी, कोषाध्यक्ष पुनीत सेन, उपाध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा, सचिव श्याम तिवारी, अनूपपुर संरक्षक मंडल अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल, जिला अध्यक्ष अमित शुक्ला, महामंत्री श्रवण उपाध्याय, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, जिला प्रवक्ता भगवानदास मिश्रा, संगठन मंत्री संतोष मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष द्विवेदी सहित परिषद के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में परिषद से जुड़े विभिन्न ब्लॉकों के पदाधिकारी अभिषेक द्विवेदी, सत्यप्रकाश उपाध्याय, नरेंद्र मिश्रा, संस्कार गौतम, मदनमोहन मिश्रा, दिगंबर शर्मा, अमित तिवारी, निगमदास चौधरी आदि भी शामिल हुए।
वरिष्ठ पत्रकारों और समाजसेवियों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल पत्रकारों के मनोबल को बढ़ाते हैं, बल्कि समाज में रचनात्मक संवाद और जिम्मेदार पत्रकारिता को भी नई दिशा देते हैं। कार्यक्रम में वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए ठोस नीतियों की आवश्यकता है, ताकि वे निर्भीक होकर सच्चाई को समाज के सामने रख सकें। कार्यक्रम का समापन समाज के सशक्तीकरण और पत्रकारिता के उत्थान के संकल्प के साथ हुआ।
उत्कृपष्ट कार्यो के लिए पुलिस कर्मचारियों का सम्मान
राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद अनूपपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय अनूपपुर में कार्यरत 9 प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक को सम्माीनित किया गया। जहां कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्राम उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल द्वारा सम्मामनित किया गया। सम्मामनित होने वाले पुलिस कर्मियों में सायबर सेल प्रभारी प्रधान आरक्षक राजेन्द्र् अहिरवार को साइबर अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी में उत्कृिष्ट कार्य करने पर, सहायक, सेवा पुस्तिका शाखा प्रधान आरक्षक कुंवर सिंह को ईएचएमआरएस सॉफ्टवेयर में डिजिटल सेवा पुस्तिका अपलोड़ कराने के उत्कृ ष्टआ कार्य, सहायक रीडर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थन प्रधान आरक्षक लाल सिंह को रीडर शाखा के कार्यो के निर्वहन में उत्कृ ष्टह कार्य हेतु, प्रभारी सीसीटीएनएस शाखा में कार्यरत प्रधान आरक्षक धनराज धुर्वे को जिले में सीसीटीएनएस के उत्कृतष्टृ संचालन में, जिला विशेष शाखा अनूपपुर में पदस्था आरक्षक विनय गर्ग को पासपोर्ट तैयार करने संबंधी कार्य में उत्कृृष्टा कार्य पर, सीसीटीएनएस शाखा अनूपपुर में पदस्थन आरक्षक रवि सोनकर को ई साक्ष्यर, ई-विवेचना के संचालन में उत्कृसष्टष कार्य हेतु, सहायक निज सचिव शाखा में कार्यरत आरक्षक राजेश कंवर को निज सचिव शाखा के कर्तव्यों के निवर्हन में उत्कृ्ष्टष कार्य हेतु, सहायक शिकायत शाखा में पदस्थ् आरक्षक सपन सिंह को जनता के विरूद्व जनता की शिकायतों, जनसुनवाई की शिकायतों, शिकायतों के त्वपरित निराकरण में उत्कृपष्टर कार्य हेतु तथा रीडर शाखा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थक आरक्षक विजय प्रताप सिंह को रीडर शाखा के कार्यो के निवर्हन में उत्कृशष्टी कार्य हेतु सम्माीनित किया गया।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला