Madhya Pradesh

अनूपपुर: तीन दिन से लापता युवक का शव सावित्री सरोवर में मिला

लव कोहली का शव निकलते
लव कोहली का जीवित अवस्था का चित्र

अनूपपुर, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश की पवित्र नगरी अमरकंटक के सोनमुड़ा रोड पर स्थित सावित्री सरोवर में गुरूवार की सुबह एक युवक मुंह के शव औंधा मुह तैरता मिला जिसे स्थानिय लोगों द्वारा देखे जाने वार्ड पार्षद को खबर और पुलिस को दी गई। मौके पर थाना प्रभारी एल बी तिवारी टीम पहुंच कर शव को सरोवर से बाहर निकालकर आवश्याक नि‍रीक्षण उपरांत पोस्टमार्डम उपरांत परिजनों को सौप कर जांच प्रारंभ कर दी।

उपनिरीक्षक पी.एस. बघेल ने बताया कि थाना अमरकंटक के सोनमुड़ा रोड पर स्थित सावित्री सरोवर में गुरूवार की सुबह शव मिलने की सूचना पर शव को सरोवर से बाहर निकालकर आवश्योक नि‍रीक्षण के दौरान मृतक की पहचान लव कोहली (27 वर्ष) पुत्र स्व. आंचल कोहली, निवासी लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के रूप में पहचान हुई है। युवक अमरकंटक के बाराती में चाचा अभिलाष कोहली के साथ रहता था। था।

बताया जाता हैं कि लव कोहली बचपन से मानसिक रूप से अस्वस्थ था, विगत कुछ दिनों से मानसिक स्थिति में सुधार देखा जा रहा था। इसी आधार पर परिजनों ने उसे बाहर जाने की अनुमति दी थी। जो मंगलवार को घर से निकला था उसके बाद गुरुवार की सुबह शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top