
अनूपपुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कांग्रेस संगठन को मजबूत करने और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर शनिवार को कोतमा विधानसभा के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील सराफ को सतना का प्रभारी एवं सिंगरौली जिले का सहायक प्रभारी नियुक्त किया है।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से प्रदेश संगठन लगातार प्रयासरत है। इसके लिए नई पुराने कांग्रेसियों को महत्पूर्ण जिम्मेदारी दी जा रहीं है। इसी क्रम में अनूपपुर जिले के कोतमा विधानसभा के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील सराफ को सतना शहर विधानसभा का प्रभारी तथा सिंगरौली जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों का सहायक प्रभारी नियुक्त किया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे “घर-घर और सार्वजनिक जनसंपर्क अभियान” के तहत यह नियुक्तियाँ की जा रही हैं, ताकि कांग्रेस की विचारधारा और योजनाओं को व्यापक स्तर पर जनता तक पहुँचाया जा सके।
प्रभारी बनाए जाने पर सुनील सराफ ने संगठन और नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा “मैं कांग्रेस संगठन और नेतृत्व का हार्दिक धन्यवाद करता हूँ। पार्टी द्वारा सौंपे गए इस दायित्व को मैं पूरी निष्ठा, समर्पण और ईमानदारी के साथ निभाऊँगा। कांग्रेस की विचारधारा और जनसंपर्क अभियान को सफल बनाना ही मेरा प्रमुख लक्ष्य रहेगा।” सुनील सराफ को नये दायित्व मिलने पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह, पिछड़ा वर्ग आयोग के जिला कांग्रेस अध्यक्ष रजन राठौर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आशीष त्रिपाठी, रियाज अहमद, धर्मेंद्र सोनी, संजय सोनी सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह नियुक्ति न केवल संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करेगी, बल्कि कांग्रेस की जन-आधारित नीतियों को सशक्त रूप से आगे बढ़ाने में भी सहायक सिद्ध होगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
