Madhya Pradesh

अनूपपुर: फर्जी हस्ताक्षर कर दिया तबादले का आवेदन,पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत

पीडित कमलेश तिवारी

अनूपपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक शासकीय सेवक के फर्जी हस्ताक्षर कर शहडोल संभागायुक्त को तबादले का आवेदन भेज कर अनुरोध करने का मामला सामने आया है। मामला तब उजागर हुआ जब 11 अगस्त 2025 को संभागायुक्त कार्यालय से अनूपपुर कलेक्टर को एक पत्र मिला। जिस पर कमलेश कुमार तिवारी ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर बताया कि तबादले के संबंध में कभी कोई आवेदन पत्र अपने हस्ताक्षर से किसी कार्यालय को नहीं दिया है। जिस पर थाना जैतहरी पुलिस जांच कर रहीं हैं।

फर्जी पत्र में लिखा हैं कि कमलेश कुमार तिवारी, कॉपिस्ट सहायक वर्ग 3, जल संसाधन विभाग, अनूपपुर ने एक आवेदन दिया है। इसमें कहा गया था कि कलेक्टर अनूपपुर के 7 अक्टूबर 2015 के आदेश से प्रार्थी को जिला निर्वाचन शाखा और विकास शाखा में प्रतिनियुक्ति पर लगाया गया था, और बाद में लेखा शाखा का कार्य भी दे दिया गया। यह भी लिखा था कि अत्यधिक शाखाओं का प्रभार होने के कारण काम में देरी हो रही है, जिससे मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 पर शिकायतें दर्ज हो रही हैं। इससे प्रार्थी को मानसिक परेशानी हो रही है। आवेदन में कमलेश तिवारी ने संलग्नीकरण खत्म कर मूल विभाग जल संसाधन विभाग के अंतर्गत पुष्पराजगढ़ या शहडोल के ब्यौहारी में स्वयं के व्यय पर तबादले का अनुरोध किया था। कमिश्नर ने कलेक्टर को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत

कमलेश तिवारी ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर बताया कि तबादले के संबंध में कभी कोई आवेदन पत्र अपने हस्ताक्षर से किसी कार्यालय को नहीं दिया है। संभागायुक्त को भेजे गए पत्र पर उनके हस्ताक्षर फर्जी हैं। ज्ञात करने पर पता चला कि यह फर्जी पत्र जैतहरी के मोहम्मद कासिफ नफीस के कंप्यूटर में पाया गया था, जिसे नंदू उर्फ नंदलाल सोनी ने टाइप कराया था। पुलिस अधीक्षक से शिकायत के बाद, फरियादी कमलेश तिवारी और कंप्यूटर संचालक के जैतहरीथाना में बयान दर्ज किए गए। पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top