Madhya Pradesh

अनूपपुर: किसानों की मेहनत पर फिर रहा पानी, खेतों से चोरी हो रही धान की पौध

खेत की मेढ पर बैठा चिंतित किसान एवं खेत में थरहा बनाते लाेग

अनूपपुर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । सुनने मे भले अटपटा और छोटी – मोटी चोरी लगे लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब किसान जिस संघर्ष और कठिनाई से खेती – किसानी करते हैं, उनके लिये ऐसी चोरी भी कष्टदायक है। अब चोरी का तौर – तरीका भी बदल रहा है। चोर फसल तैयार होने के पहले रोपा और आटी (धान थरहा का गुच्छा- ) की चोरी कर रहे हैं। आटी की चोरी होने से किसानों की मेहनत पर पानी फिर रहा है और वो बहुत परेशान हैं। चोरी भी ऐसी हो रही है कि किसान थाने तक नहीं जा रहे हैं। उन्हें थाने मे पुलिस के सौ सवालों से अधिक डर लग रहा है।

अनूपपुर जनपद अन्तर्गत देवगंवा के समीप लोढी गाँव में खेती- किसानी के कठिन श्रमसाध्य समय मे अजीब तरह की चोरी हो रही है। शिकायत मिल रही है कि बहुत से किसानों के खेत से कुछ चोर धान की आटी की चोरी कर ले गये हैं। धान का थरहा तैयार होने के बाद उसकी रोपाई से पहले धान के छोटे पौधों को गुच्छों मे एकत्रित करके खेतों मे लगाने के लिये रखा जाता है,जिसे गाँव की भाषा में आटी कहा जाता है। गाँव के लोगों को सोशल मीडिया से सतर्क कर बताया जा रहा हैं कि ग्राम लोढी में आटी चोर गिरोह सक्रिय हैं। कृपया अपने -अपने बेहडा की तकवारी करें जिससे बेहडा सुरक्षित रह सकें। बताया गया है कि आटी के साथ किसी किसान का खूंटा और तार उठा ले गये हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top