Madhya Pradesh

अनूपपुर: नकली यूरिया और फर्जी गल्फ ऑयल बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

कार्यवाई करती पुलिस

अनूपपुर, 29 जून (Udaipur Kiran) । कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने अमरकंटक तिराहे के पास स्थित जायसवाल मोटर पार्ट्स की दुकान में गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स इंडिया लिमिटेड कंपनी के नाम पर नकली डीईएफ यूरिया बेचने वाले आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।

सूचना के आधार पर कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद जैन के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। टीम ने दुकान से गल्फ एड ब्लू आर-मैक्स के नाम से 20 लीटर नकली डीईएफ यूरिया जप्त दुकान के मालिक 35 वर्षीय उमेश जायसवाल निवासी राजेंद्रग्राम के किरगी हर्रा टोला का रहने वाला है और वर्तमान में अनूपपुर में रहता है।

जप्त किए गए डीईएफ यूरिया के नमूने को सिलवासा (दमन-दीव) स्थित कंपनी की लैब में जांच के लिए भेजा गया। जांच में यह नकली पाया गया। इसके बाद आरोपी के खिलाफ धारा 318(4) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई एसपी के निर्देशन में एएसपी इसरार मन्सूरी और एसडीओपी सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में की गई।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top