

अनूपपुर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । हर घर तिरंगा यात्रा अंतर्गत जिला खेल परिसर अनूपपुर में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा बुधवार को जिलेभर के विद्यालयों के बालक एवं बालिका वर्ग की व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।
मध्य प्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर हर्षल पचौली, पुलिस अधीक्षक मोती ऊर रहमान, जिला पंचायत सीईओ तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं प्रभारी खेल अधिकारी इसरार मंसूरी के नेतृत्व में बुधवार को हर घर तिरंगा यात्रा अंतर्गत जिला खेल परिसर अनूपपुर में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जिलेभर के विद्यालयों के बालक एवं बालिका वर्ग की व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी द्वारा सभी खिलाडियों को शपथ दिलाई गई। शहीद शोभनाथ राठौर की पत्नी संतोषी राठौर को श्रीफल, शाल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही नगर के सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए वरिष्ठ पत्रकार राजेश शुक्ला एवं अमित शुक्ला तथा जिले में व्हॉलीबॉल खेल के संवर्धन में महत्वपूर्ण योगदान हेतु जिला व्हॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा, उपाध्यक्ष शोभनाथ प्रचेता एवं जनजातीय कार्य विभाग के खेल प्रभारी शेख खलील कुरैशी को भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा जिले के राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला खेल प्रशिक्षक रामचन्द्र यादव, खेलन प्रसाद कोल ग्रामीण युवा समन्वयक पुष्पराजगढ़, मिथलेश सिंह नेताम कोतमा, पुरन सिंह, श्याम, पीटीआई सलीम सिद्दीकी, ललूलाल मिश्रा, जिला कराते संघ के सचिव किशोर कुमार संकेत, प्रेम कुमार पाण्डेय स्टेट रेफरी, अंतुल कुमार यादव, जितेन्द्र पनिका, रोहित सिंह, शिव कुमार मार्को सहित अन्य का सहयोग रहा।
–
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
