Madhya Pradesh

अनूपपुर: 5 दिसम्बर को होगा अधिवक्ता संघ अनूपपुर का चुनाव, अध्यक्ष पद के लिए 3 दावेदार

मुख्य चुनाव अधिकारी एवं अधिवक्ता नरेंद्र सिंह सेंगर

अनूपपुर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला न्यायालय में अधिवक्ता संघ अनूपपुर का चुनाव 5 दिसम्बर को होना है। निर्वाचन के पहले मैदान में उतरे अधिवक्ताओं द्वारा जमकर प्रचार-प्रसार शुरू कर दिये है। साथ ही अधिवक्ताओं की समस्याओं का निराकरण कराने की बात की जा रही है। अधिवक्ता संघ का चुनाव दो वर्ष में होता है। स्टेट बार काउंसिल द्वारा सूची सौंपी गई 345 मतदाता सूची के अधार पर मतदान होगा। है। इस बार अध्यक्ष पद के लिए 3 लोगों ने फार्म भरे हैं। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए दो अधिवक्ता, सचिव पद के लिए 2 प्रत्याशी, सहसचिव एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए दो-दो उम्मीदवार मैदान में हैं।

मुख्य चुनाव अधिकारी एवं अधिवक्ता नरेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि जिला न्यायालय में अधिवक्ता संघ का मतदान 5 दिसम्बर को और शाम 4 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। अध्यक्ष सहित अन्य पदों के उम्मीदवारों द्वारा जोर-शोर से प्रचार-प्रसार कर शुरू कर दिये हैं। अधिवक्ताओं से घर-घर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने संपर्क किया जा रहा है। स्टेट बार काउंसिल द्वारा 345 अधिवक्ताओं की मतदान हेतु सूची जारी की गई है। उन्होंने बताया कि 10 बजे सुबह से दोपहर 3 बजे तक एवं शाम 4 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। जिसके बाद निर्वाचन की घोषणा की जायेगी।

अध्यक्ष सहित इन पदों के लिए दावेदार

अध्यक्ष- अधिवक्ता संघ के होने वाले निर्वाचन में इस बार 3 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी जताई है। इनमें एडवोकेट जगदीश प्रसाद पांडे, एडवोकेट संतोष सिंह परिहार, एडवोकेट विनोद कुमार सोनी शामिल हैं।

उपाध्यक्ष- उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक कुमार पटेल, एडवोकेट दुर्गेश कुमार सोनी

सचिव पद हेतु 2 लोगों ने आवेदन किए जिनमें एडवोकेट गिरधारी साहू, एडवोकेट राम कुमार राठौर।

सहसचिव के लिए डवोकेट छोटेलाल प्रजापति, एडवोकेट संजय दुबे।

कोषाध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट दया शंकर शुक्ला, एडवोकेट पूजा प्रजापति दो आवेदन आए हैं। पुस्तकालय अध्यक्ष पद हेतु एडवोकेट राजकुमार राठौर, एडवोकेट शिव शंकर यादव।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला