
अनूपपुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक बगिया मां के नाम योजना का बेहतर क्रियान्वयन करें, जिससे योजना के पात्र हितग्राही को लाभ मिल सके। गुरुवार को जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्चना कुमारी ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में निर्देश दिए।
बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, एसआरएलएम के डीपीएम मनरेगा के परियोजना अधिकारी सहित सहायक यंत्री, उपयंत्री तथा जनपद पंचायत के एपीओ, आजीविका मिशन के ब्लॉक प्रबंधक व सहायक ब्लॉक प्रबंधक उपस्थित रहे। सीईओ अर्चना कुमारी ने एक बगिया मां के नाम योजना के जिले के लक्ष्य को पूर्ण करने निर्देश देते हुए कृषि सखियों व उपयंत्री को संयुक्त भ्रमण कर उपयुक्त प्लांटेशन साइट का चिन्हांकन करने अधिक से अधिक सर्वे कर लक्षित प्रगति लाने काे कहा। उन्होंने सभी लंबित तकनीकी व प्रशासकीय स्वीकृति की कार्यवाही के निर्देश दिए है।
उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को योजना के बेहतर क्रियान्वयन तथा आजीविका मिशन के अमले को प्रोएक्टिव होकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसआरएलएम के डीपीएम को स्व स्वच्छता समूह की लाभार्थी महिलाओं की जानकारी उपलब्ध कराने, साथ ही जनपद पंचायत के सीईओ को सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
