

अनूपपुर, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने शुक्रवार को जिले के जैतहरी नगर में स्थित एपीजे अब्दुल कलाम स्मार्ट क्लास एवं लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से सीधे संवाद कर उनके अध्ययन, भविष्य की योजना एवं प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित विचार जाने। प्रभारी मंत्री अहिरवार ने कहा कि शिक्षा जीवन में सफलता की कुंजी है और विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए नियमित अध्ययन, अनुशासन एवं दृढ़ संकल्प को अपनाना चाहिए।
प्रभारी मंत्री ने स्मार्ट क्लास एवं लाइब्रेरी के संचालन, तकनीकी सुविधाओं और शैक्षणिक वातावरण का अवलोकन किया। लाइब्रेरी में उपलब्ध पुस्तकों एवं अध्ययन सामग्री की जानकारी ली। जिस पर लाइब्रेरी संचालक ने बताया कि यहां मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), रेलवे, पुलिस एवं अन्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु उपयोगी पुस्तकें पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं।
प्रभारी मंत्री ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण अध्ययन करने के साथ-साथ समय प्रबंधन, ऑनलाइन संसाधनों के सही उपयोग और आत्मविश्वास बनाए रखने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष जैतहरी उमंग गुप्ता, हीरा सिंह श्याम, अनिल गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर कमलेश पुरी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी अंजलि द्विवेदी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जैतहरी भूपेंद्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि,अधिकारी उपस्थित रहें।
प्रभारी मंत्री ने जैतहरी में 113 लाख रुपए के लागत से विकास कार्यों का किया लोकार्पण
स्वतंत्रता दिवस हमारी आजादी की गौरव गाथा का दिन है। हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में प्रदेश निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। अनूपपुर जिले के सर्वांगीण विकास हेतु सरकार की प्रतिबद्ध है। शुक्रवार को मध्य प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार नगर परिषद जैतहरी में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा।
प्रभारी मंत्री नगर परिषद जैतहरी के अंतर्गत 113 लख रुपए के लागत से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने अनूपपुर जिले में चलाए गए जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत किए गए कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अनूपपुर जिला विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। यह अत्यंत गौरवान्वित एवं हर्ष का विषय है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
