

अनूपपुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत दुधमनिया की महिलाओं ने नशा मुक्ति के लिए अनोखी पहल की है। स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने बैठक कर गांव में नशा मुक्ति के लिए शराब पीने वालों और अवैध रूप से देसी शराब बनाने वालों पर जुर्माना निर्धारित किया है। इससे मिलने वाली राशि का उपयोग ग्राम पंचायत में कन्या जन्म होने पर उसके नाम पर फिक्स डिपाजिट करते हुए उसे उपहार स्वरूप देने की योजना बनाई गई है। इसको लेकर स्व सहायता समूह की महिलाएं, ग्रामीण महिलाएं और ग्राम पंचायत ने बैठक कर इसका प्रस्ताव तैयार किया है। गांव में शराब पीने वाले व्यक्ति पर 1000 रुपये का जुर्माना, अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने तथा इसकी बिक्री करने वाले पर 5000 रुपये का जुर्माना एवं बाहर से लाकर गांव में शराब बिक्री करने पर भी 5000 रुपये का जुर्माना निर्धारित किया गया है।
स्व सहायता समूह से जुड़ी महिला सावित्री ने गुरुवार को बताया कि गांव में शराब के सेवन से आए दिन लड़ाई झगड़े होते हैं।इससे गांव में आपसी सौहार्द बिगड़ रहा था इसके साथ ही घर के मुखिया के शराब का सेवन करने से पूरे परिवार पर इसका विपरीत असर हो रहा था। इसको देखते हुए ग्राम पंचायत की महिलाओं ने 5 सितंबर को ग्राम पंचायत भवन में बैठक करते हुए शराब बंदी किए जाने की योजना बनाई। ग्राम पंचायत ने भी महिलाओं के इस निर्णय का स्वागत किया तथा प्रस्ताव का समर्थन कर इसे लागू करने की सहमति दी।
ग्रामीण महिला नीलाबाई चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत में शराब का सेवन करने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई के लिए पांच सदस्यीय समिति बनाई गई है। इसमें ग्राम पंचायत सरपंच सचिव के साथ स्व सहायता समूह से जुड़ी हुई तीन महिलाओं को शामिल किया गया है। शराब पीने या बिक्री पर जुर्माने के रूप में जो राशि वसूली जाएगी उसे नव कन्या प्रगति कोष के नाम पर रखा जाएगा। गांव में जन्म लेने वाली कन्या को यह राशि दी जाएगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
