
अनूपपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह विकास कार्यों की समीक्षा, जनसुनवाई, ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा और समस्याओं का समाधान करने के लिए 29 अगस्त को ग्राम पंचायत औढ़ेरा के ग्राम औढ़ेरा एवं अकुआ जाएंगी। इस संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित विकास योजनाओं का निरीक्षण एवं समीक्षा, जनसमस्याओं को सुनना और त्वरित समाधान हेतु निर्देश देना, पंचायतों में सफाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, जलापूर्ति एवं सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का आकलन, महिला स्व-सहायता समूहों, किसान समितियों एवं युवाओं से संवाद, पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की प्रगति का मूल्यांकन करना है। इस संबंध में सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे भ्रमण के दौरान उपस्थित रहें और आवश्यक अभिलेखों एवं प्रगति रिपोर्ट के साथ तैयार रहें। अध्यक्ष ने कहा है कि ग्रामीण विकास तभी संभव है जब योजनाएं कागज से निकलकर जमीन पर उतरें।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
