Madhya Pradesh

अनूपपुर: जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्रामीणों से किया संवाद, समस्याएँ सुन समाधान के दिये निर्देश

ग्रमीणाे के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष

अनूपपुर, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह ने शनिवार को जैतहरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़धोवा का दौरा कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया और समीक्षा बैठक के बाद ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनीं और उनके समाधान के लिए तत्काल निर्देश दिए।

बैठक में ग्रामीणों ने कई महत्वपूर्ण मुद्दे अध्यक्ष के समक्ष रखे गये। इनमें कैलाश घाट से बंजारटोला तक ग्रेवल मार्ग निर्माण, ग्राम बंजारटोला में विद्युतीकरण, ग्राम मुड़धोवा में कोमल यादव के घर से स्कूल तक पीसीसी रोड निर्माण, सुधा द्विवेदी के घर से मेन रोड तक पीसीसी रोड, हरिजन मोहल्ले में पीसीसी रोड, ब्राह्मण मोहल्ले में सांस्कृतिक मंच निर्माण, नल-जल योजना की पानी टंकी की मरम्मत एवं प्राथमिक विद्यालय मुड़धोवा को माध्यमिक विद्यालय में उन्नयन जैसी मांगें प्रमुख रहीं।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत संज्ञान लेने और समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की मांगों और शिकायतों का त्वरित समाधान ही मेरी प्राथमिकता है। ग्रामीण क्षेत्रों का विकास तभी संभव है जब हम जनता की समस्याओं को प्रत्यक्ष सुनकर उनके निराकरण की दिशा में ठोस कदम उठाएँ।

बैठक में जनपद अनूपपुर सीईओ रवि ग्वाल, समाजसेवी एवं पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी डी.एस. राव, कांग्रेस नेता नरेन्द्र सिंह, सरपंच मान कुमारी सिंह, सचिव राजूराम जोशी, देवगवां सरपंच किरण सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के इस दौरे को सराहते हुए कहा कि उनके सीधे संवाद से विकास कार्यों की गति बढ़ेगी और समस्याओं के समाधान की राह आसान होगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top