Madhya Pradesh

अनूपपुर: जिला पंचायत सीईओ ने आधा दर्जन गांवों के ग्रामीण विकास कार्यों का लिया जायजा

विकास कार्यों का जायजा लेती जिला पंचायत सीईओ
विकास कार्यों की समीक्षा करती

कार्यों में लापरवाही बरतने पर निगवानी जीआरएस को शो- कॉज नोटिस जारी करने दिए निर्देश

अनूपपुर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत निगवानी, सारंगगढ़, गुलीडांड, कोठी, बेनीबहरा, बहेराबांध क्षेत्र का शनिवार को जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्चना कुमारी ने सघन निरीक्षण कर ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन की मैदानी स्थिति का जायजा लिया। ग्राम पंचायत निगवानी के कार्यों में लापरवाही बरतने पर ग्राम रोजगार सहायक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ममता मिश्रा, सहायक यंत्री जीके मिश्रा जिला पंचायत के मनरेगा परियोजना अधिकारी रावेन्द्र पटेल परियोजना अधिकारी आवास डॉ.उमेश द्विवेदी सहित सर्व संबंधित जन उपस्थित थे।

जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्चना कुमारी ने ग्राम पंचायत में संचालित आधार ई केवाईसी कार्यों की समीक्षा कर ई-केवाईसी कार्य की पूर्णता के निर्देश दिए उन्होंने विभिन्न ग्राम पंचायतो में आवास हितग्राहियों को आवास की पूर्णता के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने ग्राम पंचायत निगवानी के आवास हितग्राही रीता जयसवाल, निशांत सिंह, भूपत कुशवाहा, संतोष नापित से आवास निर्माण कार्य की पूर्णता की चर्चा करते हुए कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने प्रोत्साहित किया। उन्होंने ग्राम पंचायत भवन में नरेगा कार्यों की समीक्षा की तथा सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ई केवाईसी कार्य को 80% करने के निर्देश दिए तथा खेत तालाब की भी विस्तृत समीक्षा की, ग्राम पंचायत के कार्यों में लापरवाही बरतने पर ग्राम रोजगार सहायक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए।

ग्राम पंचायत सारंगढ़ में खनिज प्रतिष्ठान मद से स्वीकृत सामुदायिक पंडाल निर्माण कार्यों की जानकारी ली व एक बगिया मां के नाम हितग्राही दुर्गाबाई के पौधारोपण स्थल का निरीक्षण करते हुए पौधारोपण के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने आवास प्लस सर्वे कार्य का मौके पर जायजा लिया तथा परिसंपत्ति रजिस्टर का भी अवलोकन किया एक बगिया मां के नाम हितग्राही सियाबाई महेश केवट की बगिया का भी अवलोकन किया। ग्राम पंचायत गुलीडांड पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास हितग्राही राजबली साहू के निर्माणाधीन आवास का अवलोकन करते हुए एक सप्ताह में कार्य की पूर्णता के निर्देश दिए उन्होंने एक बगिया मां के नाम हितग्राही सरोजिनी के बगिया का निरीक्षण कर उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया तथा कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत कोठी में खेत तालाब कार्य की समीक्षा की तथा ग्राम सुदूर संपर्क मार्ग, अमृतसर सरोवर के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने ग्राम पंचायत बहेराबांध में ग्रेवल मार्ग का निरीक्षण किया तथा एक बगिया मां के नाम हितग्राही कुंती के बगिया का भी अवलोकन किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला