Madhya Pradesh

अनूपपुर: देव उठनी एकादशी पर अमरकंटक में दीपोत्सव पर्व 51 हजार जलेगे दीप,मां नर्मदा की होगी महाआरती

बैठक में कलेक्टर हर्षल पंचोली एवं साधू संत

अनूपपुर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले मां नर्मदा की पवित्र उद्गम स्थली अमरकंटक में देव उठनी एकादशी 1 नवम्बर को अमरकंटक संत समाज एवं जिला प्रशासन अनूपपुर के सहयोग से दीपोत्सव पर्व पर रामघाट परिसर में 51 हजार दीप प्रज्वलित कर सम्पूर्ण घाट क्षेत्र को दीपमालाओं से आलोकित किया जाएगा। साथ ही मां नर्मदा महाआरती का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस दौरान धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय समरसता का प्रतीक कार्यक्रम का आयोजन में रामचंद्र पथ गमन आयोजन के साथ मनीष अग्रवाल (जबलपुर) द्वारा भक्ति गायन प्रस्तुत किया जाएगा।

कलेक्टर हर्षल पंचोली की अध्यक्षता में गुरूवार को लोक निर्माण विभाग उच्च विश्रामगृह सभा गृह में आयोजित बैठक में जिला पंचायत सीईओ अर्चना कुमारी, एसडीएम पुष्पराजगढ़ वसीम अहमद भट्ट, अमरकंटक संत मंडल अध्यक्ष श्रीरामभूषण दास, कल्याण सेवा आश्रम के जगदीशानंद महाराज, धारकुंडी आश्रम के लवलीन महाराज, नगर परिषद उपाध्यक्ष रज्जू सिंह नेताम, रोशन पनारिया, बबीता सिंह, रामगोपाल द्विवेदी, सीएमओ चैन सिंह परस्ते, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यगण, नर्मदा मंदिर पुजारी, पुलिस थाना प्रभारी ईश्वर यादव तथा पत्रकार उपस्थित रहे।

विभागवार सौपी जिम्मेदारी

कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक कलेक्टर हर्षल पंचोली ने लेते हुए संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश दिये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत अर्चना कुमारी को नोडल अधिकारी तथा जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश पाण्डेय को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रकाश व्यवस्था, सफाई, पेयजल, पार्किंग, सुरक्षा, यातायात नियंत्रण, चिकित्सा सहायता, मीडिया प्रबंधन एवं आपातकालीन सेवाओं के सुचारू संचालन हेतु विभागवार जिम्मेदारी तय की है।

अमरकंटक में भक्तिमय वातावरण की तैयारी

देव उठनी एकादशी भगवान विष्णु के शयन से जागरण का प्रतीक पर्व है। इसी दिन से विवाह एवं मांगलिक कार्यों का शुभारंभ होता है। इस अवसर पर घाटों की विशेष सजावट, पुष्प एवं रंगोली अलंकरण के साथ मां नर्मदा की महाआरती संपन्न होगी। आरती के समय एक साथ 51 हजार दीप प्रज्वलित कर “नदी को जनों” का संदेश दिया जाएगा। कार्यक्रम में स्थानीय सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी समूहों, विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं महिला मंडलों की सक्रिय भागीदारी रहेगी। जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में “एक दीप मां नर्मदा के नाम” अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत श्रद्धालुओं को नर्मदा तट पर दीप जलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

सुरक्षा एवं यातायात के विशेष प्रबंध

कलेक्टर ने पुलिस एवं यातायात को भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था और वाहनों की पार्किंग हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें एम्बुलेंस एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था के साथ तैनात रहेगी। नगर परिषद अमरकंटक द्वारा संपूर्ण रामघाट क्षेत्र में सफाई, सजावट और प्रकाश की विशेष व्यवस्था की जा रही है। कलेक्टर ने सभी से आयोजन के संबंध में सुझाव एवं मार्गदर्शन आमंत्रित करते हुए कार्यक्रम के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार हेतु मीडिया से सहयोग का आग्रह किया, ताकि अधिक संख्या में श्रद्धालु, पर्यटक एवं तीर्थयात्री इस पवित्र आयोजन में सम्मिलित हो सकें।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top