

अनूपपुर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अंतर्गत शुक्रवार देर शाम को ग्राम पंचायत ठोड़हा नया टोला में झाडि़यों में एक युवक का शव मिला जो तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है। शव की पहचान संजय कोल के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतमा थाना प्रभारी रत्नमबर शुक्ला ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि 35 वर्षीय संजय कोल निवासी रेउला पल्लेदारी का काम करता था। ग्राम पंचायत ठोड़हा नया टोला में झाडियों में मृत पाया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर बताया कि शव लगभग 3-4 दिन पुराना बताया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज कर जांच प्रारंभ कर दिया हैं। जानकारी अनुसार 3 दिन पहले संजय कोल ने अपने वार्ड के बीएलओ के साथ वाद विवाद किया था। तभी से घर से लापता था। पत्नी भी ससुराल में थीं। परिवार वालों ने गुमशुदा की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला