Madhya Pradesh

अनूपपुर: कम्युनिस्ट पार्टी आधी अधूरी आजादी के खिलाफ थी- कामरेड अरविन्द श्रीवास्तव

राज्य सचिव कामरेड अरविन्द श्रीवास्तव संबाेधित करते हुए
कम्युनिस्ट पार्टी के लाेग

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का सातवां जिला सम्मेलन

अनूपपुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्ण स्वतंत्रता का नारा कम्युनिस्ट पार्टी ने दिया था। हम आधी अधूरी आजादी के खिलाफ थे उस समय जो राष्ट्रवादी आंदोलन से चल रहा था, वह ब्रिटिश उपनिवेशवाद से कुछ सहूलितों की मांग कर रहे थे जिसे कम्युनिस्ट पार्टी ने इनकार कर आजादी के आंदोलन में जोर-शोर से हिस्सेदारी की हमारे लाखों लाख लोगो ने आजादी के लिए कुर्बानियां दीं। आजादी के बाद भी लगातार सांप्रदायिक और फासिस्ट ताकतों से कम्युनिस्ट पार्टी अपनी लड़ाई लड़ती रही।

उक्त बातें शनिवार को मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय में एक निजी होटल में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सातवें जिला सम्मेलन में पार्टी के 100 सालों के संघर्षों की इतिहास पर अपनी बात रखते हुए कहा कि पार्टी के राज्य सचिव कामरेड अरविन्द श्रीवास्तव ने कही।

मजदूर नेता कामरेड अजीत जैन ने मजदूरों के आंदोलन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवाद को सिद्धांत को जानती है। जिसमें दुनिया की मजदूर एक हो का नारा दिया मेहनतकश अवाम की सत्ता ही हमारा उद्देश्य है।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की यह समझ है कि हमारी राजनीतिक विचारधारा कहती हैं जब तक इस देश में मेहनत करने वालों का राज नहीं होगा शोषण का तांडव जारी रहेगा। पार्टी के सहायक सचिव कामरेड हरिद्वार सिंह नेभी मजदूरों के आंदोलन पर प्रकाश डाला। संयोजक कामरेड जनक राठौर ने भी अपनी बात रखी। संचालन एडवोकेट कामरेड विजेंद्र सोनी ने किया

इस दौरान जनक राठौर ने राजनीतिक और संगठनात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की उपस्थित प्रतिनिधियों में से 15 प्रतिनिधि साथियों ने चर्चा में भाग लिया तत्पश्चात नए जिला परिषद का निर्वाचन में सचिव रूप में कामरेड जनक राठौर, सहायक सचिव सुरेन्द्र सिंह टेकाम कोषाध्यक्ष डा असीम मुखर्जी चुने गए। वहीं पार्टी का जिला कार्यालय का उद्घाटन राज्य सचिव अरविंद श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top