Madhya Pradesh

अनूपपुर: सामूहिक प्रयासों से ही कायम की जा सकती है स्वच्छता – कलेक्टर

पुरानी सब्जी मंडी अनूपपुर में  श्रमदान  के बाद कलेक्टर  सहित अन्य
ग्राम पंचायत छुल्हा में स्वच्छता की शपथ लेते हुए

अनूपपुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राज्य शासन के निर्देशानुसार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित सेवा पखवाड़ा के समापन अवसर पर गुरुवार को पुरानी सब्जी मंडी अनूपपुर में कलेक्टर हर्षल पांचाली नेतृत्व में सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम में जन सहभागिता से किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि सामुदायिक प्रयासों से ही हम स्वच्छता कायम रख सकते हैं हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह ना तो स्वयं गंदगी करें और दूसरों को भी नहीं करने दे।

उन्होंने कहा कि मानव जीवन में स्वच्छता का बहुत बड़ा महत्व है। स्वच्छता केवल अपने घर तक सीमित ना रहे अपने आसपास के क्षेत्र की भी साफ सफाई हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है यदि व्यक्ति स्वच्छता नहीं अपनाता, तो गंदगी से होने वाली कई बीमारियों का शिकार हो जाता है।उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए विभिन्न गतिविधियां जिले में समय-समय पर आयोजित की जा रही है।

इस दौरान कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल ने भी सामुदायिक स्वच्छता कार्यक्रम में सहभागिता की कार्यक्रम में अपर कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर कमलेश पुरी,मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनूपपुर प्रदीप कुमार झारिया,उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विभाग निशा सिन्हा, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद उमेश पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, सफाई मित्र, नागरिकों ने पुरानी सब्जी मंडी परिसर की साफ सफाई कर श्रमदान किया।

ग्राम पंचायत छुल्हा में ली गई स्वच्छता की शपथ

02 अक्टूबर को महात्मा गाँधी की जयंती पर स्च्छता ही सेवा अन्तर्गत जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत छुल्हा में उप स्वास्थ्य केन्द्र के पास स्वच्छता श्रमदान किया गया। साथ ही स्वच्छता की शपथ मुख्य कार्यपालन अधिकरी जनपद पंचायत जैतहरी के.के. रैकवार द्वारा दिलाई गई। स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में माधुरी कोल सरपंच, उपसरपंच, पंच, मो० निशार बी०सी० एसबीएम, पंचायत सचिव पुष्पेन्द्र पाण्डेय, राम खेलावन यादव ग्राम रोजगार सहायक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, स्वच्छताग्रही एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top