
अनूपपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक में मां नर्मदा उद्गम के रामघाट के दक्षिणी तट पर शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति का शव पानी में तैरता झूला पुल के पास लोगों ने देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए अमरकंटक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, अमरकंटक में नर्मदा उद्गम के रामघाट के दक्षिणी तट पर एक व्यक्ति का शव पानी में तैरता झूला पुल के पास लोगों ने देखा और कर पुलिस को सूचना दी। अमरकंटक थाना प्रभारी लाल बहादुर तिवारी ने बताया कि सुबह करीब 11 सूचना मिली। पानी में शव का केवल सिर दिखाई दे रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के भेज दिया है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। शव के पास से कोई भी पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिले हैं। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
