
अनूपपुर, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के गणना पत्रक मतदाताओं को प्रदाय में लापरवाही परकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षल पंचोली ने सोमवार को प्राथमिक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक विद्यालय निदावन राम सिंह धुर्वे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अनूपपुर में नियत किया है।
ज्ञात हो कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 का कार्य प्रगतिरत है, जिसमें बी.एल.ओ. को घर-घर जाकर सर्वे करना तथा गणना पत्रक मतदाताओं को प्रदाय करना एवं गणना पत्रक मतदाताओं से वापस प्राप्त कर डिजिटाईजेशन करना है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 87-अनूपपुर के मतदान केन्द्र निदावन में बीएलओ का दायित्व प्राथमिक शिक्षक राम सिंह धुर्वे को सौंपा गया है। किन्तु मतदान केन्द्र में निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शिक्षक अनुपस्थित पाए गए, जो मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 कार्य को प्रभावित कर निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीनता को प्रदर्शित करता है। जिसे संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 एवं मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 (वर्गीकरण एवं अपील), नियम 9 या 10 के तहत प्राथमिक शिक्षक को निलंबित किया है। निलंबन अवधि के दौरान प्राथमिक शिक्षक को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला