Madhya Pradesh

अनूपपुर: भाजपा नेता के हमलावार गिरफ्तार, दोनाें अराेपितो को छत्तीसगढ़ से लाया गया कोतमा

पुलिस की  गिरफ्त में

अनूपपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा नगर में भाजपा नेता मनमोहन ताम्रकार के साथ मारपीट कर फरार हो गये दो आरोपितों को पुलिस ने आईटी सेल और साइबर टीम की मदद से ट्रेस कर छत्तीसगढ़ पुलिस के सहयोग से कवर्धा जिले के कुकुर्द्ध थाना क्षेत्र से पकड़ा जिसे कोतमा लाया गया।

ज्ञात हो कि शुक्रवार देर रात कोतमा बस स्टैंड चौराहे पर दीप शुक्ला और एक अन्य युवक ने भाजपा नेता मनमोहन ताम्रकार के साथ खुलेआम मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया था। हमले में गंभीर रूप से घायल मनमोहन ताम्रकार को कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया था जिनका इलाज बिलासपुर (छग) में जारी हैं। जिसका पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया था। हमलावर मौके से भागते समय मनमोहन ताम्रकार की गाड़ी की चाबी और मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गए थे। घटना की सूचना मिलते ही कोतमा पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को रविवार को न्यायालय में प्रस्तुत करेंगी।

थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ला ने बताया कि भाजपा नेता मनमोहन ताम्रकार पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी दीप शुक्ला पुत्र राजकुमार शुक्ला निवासी देवगंवा थाना भालूमाड़ा हाल कोतमा एवं सचिन तिवारी पुत्र महेन्द्र तिवारी निवासी भरदु नगर थाना कोलगंवा जिला सतना हाल जमुना भालूमाडा को शनिवार को आईटी सेल और साइबर टीम की मदद से छत्तीसगढ़ पुलिस के सहयोग से कवर्धा जिले के कुकुर्द्ध थाना क्षेत्र से पकड़ा गया। जिसे कोतमा लगाया जहां पूछतांछ की जा रहीं हैं। हमलावारो पर कोतमा थाना में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 224, 296, 324, 331 (6), 333 एवं 351(3) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top