
अनूपपुर, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय कोतवाली ने शनिवार की रात राष्ट्रीय राजमार्ग 43 शहडोल- कोतमा मार्ग में ग्राम बकेली के पास काशीराम मेहरा निवासी ग्राम बकही थाना चचाई अनूपपुर को अवैध देशी कट्टा (फायर आर्म्स) के साथ पकड़कर आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में पूछताछ की कर अग्रिम जांच एवं कार्यवाही की जा रही है।
नगर निरीक्षक कोतवाली अरविन्द जैन ने बताया कि शनिवार की रात मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में ग्राम बकेली के पास सड़क किनारे खड़ी कार में कार चालक द्वारा एक अवैध देशी कट्टा रखा हुआ है, सूचना पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम तथा एस.डी.ओ.पी. अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में तत्काल टी.आई. कोतवाली के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अजय तेकाम, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिहं राठौर, प्रधान आरक्षक शेख रसीद एवं आरक्षक अब्दुल कलीम की टीम द्वारा घेराबंदी कर कार क्रमांक सीजी 10एफए 7390 के चालक 30 वर्षीय काशीराम महरा पुत्र दयाराम महरा निवासी ग्राम बकही थाना चचाई से एक देशी कड्डा (फायर आर्म्स) जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध की धारा 25(1-b)a आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि काशीराम महरा के विरूद्ध पूर्व में थाना चचाई में अवैध शराब, मारपीट, गाली गलौच, धमकी देना, रेत चोरी के 05 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है एवं न्यायालय में विचाराधीन है। कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी से अवैध देशी कट्टा के स्रोत के संबंध में पूछताछ कर कार्यवाही की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
