Madhya Pradesh

अनूपपुर: अभाविप ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर कराई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

खुले मैदान में बैठे प्रतियोगी
बरामदे में बैठ कर परीक्षा देते

जिले भर के 4121 प्रतियोगी हुए सम्मिलित

अनूपपुर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शनिवार को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जिले की सभी तहसीलों में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे 4121 प्रतियोगी हुए सम्मिलित होकर भगवान बिरसा मुंडा के संपूर्ण जीवन व समाज को एक नई दिशा देने उनके जीवन पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता जिले की सभी तहसीलों के 4121 प्रतियोगी शामिल हुए। जिसमें अनूपपुर में 1236, बिजुरी में 963, कोतमा में 861, जैतहरी में 636 व राजेंद्रग्राम में 425 छात्र-छात्रा शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं से लेकर 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया था।

उल्‍लेखनीय है कि प्रतियोगिता का उद्देश्य भगवान बिरसा मुंडा के आदर्शों एवं गौरव गाथा को आज की युवा पीढ़ी व आने वाली पीढ़ी को पहुंचने का प्रयास किया गया है, साथ ही यह प्रतियोगिता जीतने के लिए नहीं अपितु सीखने के लिए आयोजित की गई। भगवान बिरसा मुंडा का संपूर्ण जीवन एक मिसाल की तरह व समाज को एक नई दिशा देने के लिए काम किया उन्होंने संपूर्ण जीवन को समाज उत्प्रेरक के रूप में बनाया, भगवान बिरसा मुंडा जी के जीवन दृष्टि को ध्यान में रखते हुए अनूपपुर जिले के समस्त तहसीलों में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला