Delhi

उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में दंगा-रोधी मॉक ड्रिल

दंगा-रोधी मॉक ड्रिल की फाेटाे

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली पुलिस ने शनिवार सुबह उत्तरी-पूर्वी जिले में दंगा-रोधी मॉक ड्रिल का आयोजन किया। यह अभ्यास बेला फार्म, यमुना खादर, शास्त्री पार्क में किया गया। जिसका उद्देश्य बल की संचालन क्षमता और आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया की तैयारी को जांचना था।

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ड्रिल की शुरुआत सुबह आठ बजे की गई। इसमें कुल 170 पुलिसकर्मी शामिल हुए। जिनमें एक एसीपी, सात इंस्पेक्टर और 162 अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान वाटर कैनन, वज्र, विक्रांत और एम्बुलेंस की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया गया। साथ ही पुलिसकर्मियों की गैस गन और ए.आर.ई. उपकरण चलाने की दक्षता की भी जांच की गई।

वहीं पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया ऐसे अभ्यास समय-समय पर किए जाते हैं, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति में पुलिस बल तत्काल और प्रभावी कार्रवाई करने में सक्षम रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top