Uttar Pradesh

एंटी रैगिंग दिवस : मेडिकल काॅलेज में दी गई एंटी रैगिंग कानून की जानकारी

कार्यक्रम में आयोजक छात्रों संग

कहा-अपने से जूनियर बैच को हर संभव सहायता करें

झांसी, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के सभागार में कार्यवाहक प्राचार्य डा.मयंक सिंह की अध्यक्षता में एंटी रैगिंग दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजन किया गया। अपने उदबोधन में डा. मयंक सिंह ने कहा कि आज आप जूनियर हैं, कल नये छात्रों के आने के बाद आप सीनियर हो जायेंगे। आपको अपने से जूनियर बैच को हर संभव सहायता करनी है।

सभा को डा. प्रभाकर बैस ने आडियो – बिजुअल के माध्यम से रैगिंग के कानूनी एवं विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला। सभा को डा. रामबाबू, राजकुमार अंजुम, डा. प्रदीप श्रीवास्तव व अरमिन्दम घोष आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. जकी सिद्दीकी, डा. रजत जैन, डा. रजनी गौतम, डा. छवि सहगल एवं बैच 2024 के छात्र – छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन डा. कैसर वर्मा ने किया एवं आभार डा.प्रभाकर बैस ने प्रकट किया।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top