Haryana

फरीदाबाद में एंटी-रेबीज वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत

एंटी रेबीज वैक्सीनेशन ड्राईव को लेकर मीटिंग करती महापौर प्रवीण बत्रा जोशी

फरीदाबाद, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । फरीदाबाद में रविवार को मेयर कैंप ऑफिस में एंटी-रेबीज वैक्सीनेशन ड्राइव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता फरीदाबाद की महापौर श्रीमती प्रवीण बत्रा जोशी ने की। इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन फरीदाबाद एवं पीपल फॉर एनिमल्स संगठन के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में नगर निगम फऱीदाबाद के पार्षद मनोज नासवा, एमओएच डॉ. नितेश, आईएमए फरीदाबाद के अध्यक्ष डॉ. राजीव गुम्बर, सचिव डॉ. अनुज धिंगरा, पूर्व अध्यक्ष डॉ. ललित हसीजा सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक एवं विशेषज्ञ शामिल हुए। इसके अतिरिक्त पीएफए प्रतिनिधि, पब्लिक हेल्थ कंसल्टेंट्स, वेटनरी सर्जन तथा रूष्टस्न अधिकारीगण ने भी भाग लिया। इस अवसर पर आईएमए ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए नगर निगम और पीएफए एनजीओ के साथ मिलकर समुदायिक कुत्तों के लिए एंटी-रेबीज वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की। इस पहल का मुख्य उद्देश्य फरीदाबाद को रेबीज मुक्त शहर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाना है। यह कार्यक्रम सेवा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है, जिससे समाज सेवा और जनस्वास्थ्य से जुड़ी गतिविधियों को और गति मिल सके। इस मौके पर महापौर प्रवीण बत्रा जोशी ने अपील की कि आइए हम सब मिलकर फरीदाबाद को रेबीज मुक्त बनाने का संकल्प लें, आवारा पशुओं की देखभाल करें और समुदायिक स्वास्थ्य की सुरक्षा करें।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top