Bihar

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम

बच्चियो को  जागरूक करते एएचटीयू की टीम

-बच्चियों को बाल विवाह, बाल श्रम और तस्करी से बचने का दिया संदेश

पूर्वी चंपारण, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी 47वीं वाहिनी रक्सौल, प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण तथा स्वच्छ संस्था के तत्वावधान में सोमवार को कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय परिसर में मानव व्यापार, बाल यौन शोषण, बाल विवाह एवं बाल श्रम की रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग इंस्पेक्टर विकास कुमार ने की।

उन्होंने बच्चियों को मानव व्यापार के खतरों पर जानकारी दी। शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दूरी बनाए। उनके झांसे में न आएं। प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर की जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी ने भी बच्चियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मानव तस्कर बहला-फुसलाकर नौकरी दिलाने के नाम पर बच्चियों की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं। खासकर सोशल मीडिया के जरिए बच्चियों को अपने जाल में फंसा रहे हैं।

उन्होंने बाल विवाह न करने की शपथ दिलाई। साथ ही बताया कि लड़कियों की शादी की उम्र 18 वर्ष और लड़कों की 21 वर्ष तय है। कम उम्र में विवाह करने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने बच्चियों से कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या घटना की सूचना तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 या प्रयास संस्था हेल्पलाइन 9289692023 पर दें। वहीं स्वच्छ संस्था के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने बच्चियों को प्रेरित करते हुए कहा कि माता-पिता से बड़ा कोई शुभचिंतक नहीं होता। इसलिए पढ़ाई पर ध्यान दें और भविष्य में कुछ बनकर दिखाएं।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top