Haryana

सोनीपत: जिला जेल में नशा विरोधी जागरूकता कैंप का आयोजन

सोनीपत: अंतर्गत जिला जेल में गुरुवार को नशा विरोधी जागरूकता

सोनीपत, 26 जून (Udaipur Kiran) । हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण, पंचकूला की जिला सोनीपत

इकाई द्वारा नालसा योजना (ड्रग जागरूकता और कल्याण नेविगेशन ड्रग मुक्त भारत) के अंतर्गत

जिला जेल में गुरुवार को नशा विरोधी जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष जिला विधिक

सेवाएं प्राधिकरण वाणी गोपाल शर्मा तथा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव प्रचेता

सिंह के मार्गदर्शन में हुआ। जागरूकता कैंप में अधिवक्ता विक्रम सैनी, विनोद शर्मा

व नवीन रातेवाल ने जेल बंदियों को मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया।

अधिवक्ताओं ने कहा कि नशे की लत से बचने का सबसे प्रभावी उपाय

है नशे की वस्तुओं से दूर रहना और उन परिस्थितियों से बचना जो इसके लिए प्रेरित करती

हैं। यदि कोई व्यक्ति मादक पदार्थों की पेशकश करता है तो स्पष्ट मना करें और दूरी बनाएं।

यह व्यक्ति की स्वयं की जिम्मेदारी है कि वह अपने मन, शरीर और भविष्य पर नियंत्रण बनाए

रखे। डीएलएसए अपने सोशल मीडिया पेज के माध्यम से भी लोगों को जागरूक कर रहा है। तुम

मत गिरना नामक जिंगल और जागरूकता वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किए गए हैं, ताकि अधिक से

अधिक लोग इससे जुड़ें।

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top