जम्मू, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । समाज के कल्याण और पुलिस-जन सहयोग को मज़बूत बनाने के उद्देश्य से एंटी क्राइम एनजीओ ने थाना प्रभारी (एसएचओ) बिशनाह इंस्पेक्टर राकेश जम्वाल से विशेष मुलाक़ात की, यह कार्यक्रम एनजीओ के चेयरमैन श्याम लाल गुप्ता के निर्देशन में आयोजित किया गया, जो लगातार संगठन को समाजसेवा की ओर अग्रसर कर रहे हैं।
इंस्पेक्टर राकेश जम्वाल ने एनजीओ की इन गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास पुलिस की कार्यप्रणाली को सहयोग देने के साथ-साथ जनता और पुलिस के बीच भरोसे और सहयोग की भावना को भी मज़बूत करते हैं। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि खेल और जागरूकता अभियानों में युवाओं की भागीदारी से उनके उत्साह और ऊर्जा को सही दिशा मिलती है, जिससे अपराध और नशे जैसी प्रवृत्तियों में कमी आती है।
चेयरमैन श्याम लाल गुप्ता ने राकेश जम्वाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी टीम भविष्य में भी इसी तरह समाजहित में सार्थक कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच आपसी विश्वास और तालमेल से ही नशाखोरी, अपराध और अन्य सामाजिक चुनौतियों पर काबू पाया जा सकता है।
(Udaipur Kiran) / SONIA LALOTRA
