
गाजियाबाद, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । मेरठ की एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार की दोपहर को भोजपुर थाने की कालछिना पुलिस चौकी इंचार्ज को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दरोगा राजीव कुमार ने जैसे ही पीड़ित से 50हजार रुपये लेकर अपने पास रखे । तभी एंटी करप्शन टीम ने उसे दबोच लिया। इसके बाद टीम उसे थाने ले आई और विधिक कार्रवाई कर रही है।
पीड़ित के नाम भोजपुर थाना क्षेत्र के कलछीना गांव का निवासी है। इनामुल ने मीडिया को बताया कि उसकी जमीन का मामला था। जिसे लेकर पुलिस में मामला चल रहा था। इनामुल ने बताया कि दरोगा राजीव कुमार ने उनसे मुकदमे से नाम हटाने के लिए 75हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी और 50हजार पर मामला तय हो गया था । इनामुल ने बताया कि इससे पहले भी वह दो दरोगाओं को 20हजार व 50 हजार रुपए की रिश्वत दे चुका था, लेकिन उसका काम नहीं हुआ था। उसने सोचा कि अब कहां तक पैसे देगा। इसलिए उसने दरोगा राजीव कुमार को पकड़वाने का फैसला लिया और 18 अगस्त को मेरठ में जाकर एंटी करप्शन में इसकी शिकायत दर्ज कराई। आज दोपहर करीब 2 बजे वह दरोगा के कमरे में पहुंचा और 50हजार रुपये उसे थमा दिए। तभी मौके पर मौजूद एंटी करप्शन के लोगों ने दरोगा को दबोच लिया।
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
