CRIME

एंटी करप्शन टीम ने पहड़िया फल मंडी के निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

गिरफ्तार निरीक्षक

वाराणसी, 21 जुलाई (हि.स. )। एंटी करप्शन की टीम ने सोमवार को पहड़िया फल मंडी के निरीक्षक सत्येन्द्र नाथ को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम की कार्रवाई से वहां हड़कंप मच गया। गिरफ्तार निरीक्षक को टीम ने पांडेयपुर लालपुर थाने में लाकर अभियोग पंजीकृत कराया। एंटी करप्शन के अफसरों के अनुसार लोढ़ान चांदमारी थाना शिवपुर निवासी अजीत ओझा ने 15 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई कि उसकी कछवा रोड मंडी में रूद्र ट्रेडिंग नाम से लाइसेंस लेने के लिए 24 जून को आवेदन किया था। इस लाइसेंस के लिए उसने पहड़िया फलमंडी में मंडी निरीक्षक सत्येन्द्र नाथ से मिला। मंडी निरीक्षक ने लाइसेंस फीस 250 रूपये के अतिरिक्त 22 हजार रूपये अलग से मांगा। अजीत ओझा नेे अतिरिक्त रूपये न दे पाने की अपनी मजबूरी बताई। मंडी निरीक्षक अपनी मांग पर अड़े रहे। इसके बाद भी रूपयों के लिए फोन करते रहे। पीड़ित ने इसकी शिकायत की। इसके बाद एंटी करप्सन टीम ने योजना बनाकर पीड़ित को केमिकल युक्त नोटों के साथ मंडी निरीक्षक सत्येद्र के पास भेजा। पीड़ित से जैसे ही निरीक्षक ने रूपये लिए ट्रैप टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top