Haryana

रेवाड़ी में एंटी करप्शन ब्यूरो ने घूस लेते पटवारी किया काबू

रेवाड़ी, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । रेवाड़ी जिले में मंगलवार को बावल क्षेत्र के एक पटवारी को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी पर जमीन संबंधी कार्य के एवज में 11 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। एसीबी ने केस दर्ज कर कार्रवाई आंरभ कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार पटवारी शमशेर सिंह के पास कई दिनों से गांव बालावास निवासी सुरेंद्र कुछ दस्तावेजों को ठीक करवाने के लिए चक्कर काट रहा था। उसको अपनी जमीन के इंतकाल में कुछ संसोधन करवाना था। पटवारी ने इस काम को करने के बदले उससे 11 हजार रुपये की मांग की। रिश्वत न देने पर वह काम करने की बजाय उसके चक्कर कटवा कर परेशान कर रहा था। सुरेंद्र ने इसकी शिकायत एसीबी को कर दी। इसके बाद पटवारी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए योजना बनाई। सुरेंद्र को मंगलवार को रिश्वत के रुपये के साथ बावल के सचिवालय में भेजा गया। सुरेंद्र ने जैसे ही पटवारी को 11 हजार रुपये रिश्वत की राशि दी। एसीबी की टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को रेवाड़ी स्थित एंटी करप्शन ब्यूरो के कार्यालय लाया गया है जहां पर उससे पूछताछ की जा रही है। एसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी पटवारी ने शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये की डिमांड की गई थी। सुरेंद्र पहले ही पटवारी को नौ हजार रुपये दे चुका था। आज शेष 11 हजार रुपये देने गया था। एसीबी ने पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top