CRIME

एएनटीएफ की टीम ने जम्मू-कश्मीर नम्बर की कार से किया चिट्टा बरामद, दो गिरफ्तार

धर्मशाला, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिला मुख्यालय धर्मशाला के तहत आते कोतवाली बाजार के समीप एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ए.एन.टी.एफ.) की टीम ने जम्मू-कश्मीर नंबर की एक कार के डेशबोर्ड से 13.62 ग्राम चिट्टा सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के रहने वाले 33 वर्षीय जुबी भट्टी और 24 वर्षीय कुणाल तेजी के रूप में हुई है। जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर मंगलवार को ही दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है।

जानकारी के अनुसार ए.एन.टी.एफ. को गुप्त सूचना मिली थी कि जम्मू से धर्मशाला आ रही एक कार में नशीला पदार्थ है। इस सूचना पर टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कोतवाली बाजार के साथ लगते एक मॉल के बाहर नाका लगाया। जब इस संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली गई, तो उसके डेशबोर्ड से 13.62 ग्राम चिट्टा मिला। इस दौरान चिट्टे सहित धरे गए दोनों आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. के तहत मामला दर्ज करने के साथ ही कोर्ट में पेश किया। उधर, ए.एस.पी. आदिति सिंह ने बताया कि मामले को लेकर आगामी जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top