CRIME

एएनटीएफ ने शटूना नाला और चौहार वैली में 1 लाख से अधिक भांग के पौधे नष्ट किए, दो मामले दर्ज

भांग की खेती

कुल्लू, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) कुल्लू द्वारा अवैध भांग की खेती के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की गई। टीम ने मणिकर्ण घाटी के शटूना नाला क्षेत्र में छापेमारी कर वन भूमि पर की गई अवैध खेती को नष्ट किया।

जानकारी के अनुसार, शटूना नाला में करीब 4 बीघा वन भूमि पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से भांग की खेती की गई थी, जहां लगभग 40,000 पौधे पाए गए। वहीं, नाले के दूसरी ओर 5 बीघा वन भूमि पर भी अवैध खेती मिली, जिसमें लगभग 60,000 पौधे उगाए गए थे। एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने वन विभाग के साथ मिलकर मौके पर सभी पौधों को नष्ट कर दिया।

इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत दो अभियोग थाना मणिकर्ण में दर्ज किए जा रहे हैं।

इसके अलावा, डीएसपी एएनटीएफ कुल्लू हेमराज वर्मा ने जानकारी दी कि चौहार वैली के कासला नामक स्थान पर भी 3 बीघा निजी भूमि पर अवैध भांग की खेती पाई गई। यहां करीब 21,178 पौधे बरामद हुए, जिन्हें मौके पर नष्ट कर दिया गया। इस संबंध में भी अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना पधर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top