
भागलपुर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस को लेकर बुधवार जिले के प्रखंड मुख्यालय सन्हौला में सभी विद्यालयों के बीच प्रखंड स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विकसित बिहार से ही विकसित भारत संभव है और पलायन का दंश झेलता बिहार जैसे अहम और सामयिक विषयों पर अपने प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किए।
प्रतियोगिता के दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। छात्र-छात्राओं ने बिहार के विकास, शिक्षा, रोजगार और पलायन की समस्याओं पर अपने-अपने भाषण दिया, जिसमें मे तेलोंधा उच्च विद्यालय की छात्रा अंशु कुमारी ने प्रथम, उच्च विद्यालय सिलहन की कोमल कुमारी दूसरे एवं उच्च विद्यालय बडीनाकी के त्रूति कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस दौरान सन्हौला प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर सुमन, प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान, बीपीआरओ कुणाल कुमार और सीडीपीओ पुष्पा कुमारी ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों ने बच्चों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएँ छात्रों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और सामाजिक जागरूकता बढ़ाने का काम करती हैं। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। मंच संचालन बीपीआरओ कुणाल कुमार ने किया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन सीडीपीओ पुष्पा कुमारी ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
