Uttrakhand

एएनपीआर कैमरे से कटेगा रामनगर में चालान

यातायात चालान

हल्द्वानी, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए परिवहन विभाग ने आमडंडा क्षेत्र में 40 लाख की लागत से स्वचलित नंबर प्लेट पहचान यानी एएनपीआर सीसीटीवी कैमरा लगाया है। ऐसे में अब अगले सप्ताह से एएनपीआर कैमरे से चालान कटने शुरू हो जाएंगे।

रामनगर से रोजाना सैकड़ों वाहन पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाते हैं। इनमें से कई लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं जिससे हादसे को आशंका रहती है। इसे

देखते हुए एआरटीओ ने रामनगर के आमडंडा क्षेत्र में एक एएनपीआर कैमरा लगने का प्रस्ताव निदेशलय को भेजा था। इसके बाद देहरादून निदेशालय से आई टीम ने आमडंडा क्षेत्र में कैमरा लगा दिया है।

एआरटीओ संदीप वर्मा के अनुसार यह कैमरा बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ओवरस्पीड आदि नियमों का उल्लंघन करने वालों को पकड़ने में मदद करेगा। साथ ही वाहन चालक के मोबाइल नंबर पर स्वतः चालान पहुंच जाएगा।

(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI

Most Popular

To Top