Jammu & Kashmir

डोडा में एक और सड़क दुर्घटना, दो लोग घायल

डोडा में एक और सड़क दुर्घटना, दो लोग घायल

डोडा ,15 जुलाई (Udaipur Kiran) । डोडा जिले के पोंडा क्षेत्र में आज हुए एक दुखद सड़क हादसे के कुछ ही देर बाद डोडा जिले के भगवाह से एक और सड़क दुर्घटना की खबर आई।

सूत्रों के अनुसार पंजीकरण संख्या जेके 20 ए 4590 वाली एक बोलेरो गाड़ी भगवाह तहसील कार्यालय की ओर जा रही थी तभी कार्यालय पहुँचने से कुछ ही दूरी पर चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया। गाड़ी सड़क से फिसलकर लगभग 15-20 फीट नीचे गिर गई।

परिणामस्वरूप दो लोग घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए डोडा के सरकारी मेडिकल कॉलेज एसोसिएटेड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

घायलों की पहचान आशा देवी (48 वर्ष), पत्नी मूल सिंह, निवासी कास्तीगढ़, जिला डोडा,

मूल सिंह (56 वर्ष), पुत्र नसीब सिंह, निवासी सारस कास्तीगढ़, तहसील कास्तीगढ़, जिला डोडा के रूप में हुईं है l पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top