
नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) अपने एलएलएम प्रोग्राम (कोड 112) में दाखिले के लिए आवेदन का एक और अवसर दे रही है। आवेदन का यह अवसर स्नातकोत्तर (एलएलएम) एवं कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) स्कोर के आधार पर उन उम्मीदवारों को दिया जाएगा, जिन्होंने अभी तक इस प्रोग्राम में कहीं दाखिला नहीं लिया है।
इच्छुक आवेदक को विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम से निर्गत 2,500 रुपये का बैंक ड्राफ्ट एवं अन्य दस्तावेज 9 अक्टूबर को द्वारका कैंपस में साथ लेकर जाना है। उसी दिन दस्तावेजों के सत्यापन के उपरांत मेरिट के अनुरूप इस प्रोग्राम में उपलब्ध खाली सीटों का आवंटन कर दिया जाएगा।
सीट आवंटन के समय विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम निर्गत 96 हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट भी जमा करना है। वह बैंक ड्राफ्ट भी साथ लाना है।
यह प्रोग्राम विश्वविद्यालय कैंपस के अलावा एफिलिएटेड इंस्टीट्यूट्स में भी उपलब्ध है। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की दोनों वेबसाइट्स पर उपलब्ध है।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
