
हल्द्वानी, 28 जून (Udaipur Kiran) । समाजसेवा को समर्पित पुष्पा मेमोरियल फाउंडेशन ने एक और नेक पहल की है। इस बार आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को लाभान्वित करने की योजना है।
इसी क्रम में पुष्पा मेमोरियल फाउंडेशन के ट्रस्टी गुंजन तिवारी ने स्मार्ट अल्ट्रासाउंड एवं डायगमोस्टिक सेंटर हल्द्वानी के साथ एक समझौता किया है जिसका मूल उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की स्थानीय महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान चिकित्सा परीक्षण सस्ती दर सस्ते दर पर उपलब्ध कराना है।
इस संबंध में आज 28 जून को बातचीत के दौरान मेमोरियल फाउंडेशन के ट्रस्टी गुंजन तिवारी ने बताया कि हमने देखा है कि आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा प्राप्त करने में कितनी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। ऐसे में विशेष रूप से गर्भावस्था के मामले में, इस वर्ग की महिलाओं को चिकित्सा परीक्षण करवाने में बहुत परेशानी होती है। बुनियादी ढांचे की कमी के कारण, उन्हें ये परीक्षण निजी अस्पतालों में करवाना पड़ता है, जो निश्चित रूप से उच्च लागत को देखते हुए उनके लिए एक कठिन बात है।
वहीं अब स्मार्ट लैब के सहयोग से पुष्पा मेमोरियल फाउंडेशन ट्रस्ट इन महिलाओं को मूल दरों से लगभग 70% कम दरों पर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा परीक्षण करवाने में सहायता करेगा। इससे निश्चित रूप से जरूरतमंद लोगों की देखभाल करने में समाज की मदद होगी।
ज्ञात हो कि इससे पहले पुष्पा मेमोरियल फाउंडेशन सरकारी स्कूलों में फायनेंशली कमजोर बच्चों के लिए स्कॉलरशिप कार्यक्रम भी शुरु कर चुका है, जो अभी भी जारी है। इसके अलावा फाउंडेशन विभिन्न अनाथ आश्रमों व कई ऐसी जगहों पर जहां लोगों को पर्याप्त सुविधा नहीं मिल पाती उनकी समय समय पर मदद कर चुका है।
फाउंडेशन के ट्रस्टी गुंजन तिवारी के अनुसार ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य स्थानीय गरीब लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा अर्जित करने में मदद करके उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाना है।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
