
– ड्रेनेज के कार्यों का रिकॉर्ड एवं प्रतिदिन के कार्यों की समीक्षा अब एप के माध्यम से
इंदौर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर में महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा निगम से संबंधित कार्यों को डिजिटल करने के विभिन्न प्रयास किए जा रहे है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश के क्रम में गत दिवस को उक्त एप की टेस्टिंग सिटी बस ऑफिस में निगम के अधिकारियों एवं इंजीनियर के समक्ष नगर निगम के अपर आयुक्त सिसोनिया के निर्देशन में की गई, शीघ्र ही IMC Manhole Dashboard App की लॉन्चिंग की जाएगी।
नगर निगम के अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया गया कि निगम के पुराने दस्तावेजों के रिकॉर्ड को डिजिटल करने का कार्य तेज गति से किया जा रहा है, डिजिटलाइजेशन के इसी क्रम में निगम के ड्रेनेज विभाग द्वारा भी प्रतिदिन के कार्यों को रिकॉर्ड करने हेतु एक नया एप तैयार किया है, जिसमें हर वार्ड में प्रतिदिन चैंबर ढक्कन के संधारण कार्य व साफ सफाई से संबंधित कार्यों की जानकारी एप के माध्यम से संधारित की जाएगी।
अपर आयुक्त सिसोनिया द्वारा बताया गया कि चैंबर की साफ सफाई का डिजिटल रिकॉर्ड एकत्रित होने से ड्रेनेज के कार्यों की समीक्षा और बारीकी से की जा सकेगी एवं ड्रेनेज चैंकिंग संबंधित शिकायतों पर अंकुश लगेगा । उक्त के अतिरिक्त संधारण संबंधित कार्यों के भुगतान का सत्यापन डिजिटल डाटा से किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि उक्त एप के माध्यम से वार्ड में हो रहे कार्यों की लाइव डाटा फीडिंग भी देखी जा सकेगी।
(Udaipur Kiran) तोमर
