RAJASTHAN

बाल संरक्षण की दिशा में एक और सराहनीय कदम ऑपरेशन नन्हे फ़रिश्ते

रेलवे सुरक्षा बल की तत्परता से बाल संरक्षण की दिशा में एक और सराहनीय कदम ऑपरेशन नन्हे फ़रिश्ते

काेटा, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मंडल रेल प्रबंधक अनिल कालरा के मार्गदर्शन में पश्चिम मध्य रेलवे, कोटा मंडल में यात्रियों की सुरक्षा एवं सामाजिक दायित्वों के निर्वहन हेतु निरंतर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में “ऑपरेशन नन्हे फ़रिश्ते” के तहत रेलवे सुरक्षा बल, कोटा पोस्ट की टीम ने एक बार फिर संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए सराहनीय कार्य किया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक संजीव तिवारी मय स्टाफ कोटा रेलवे स्टेशन पर गश्त के दौरान सर्कुलेटिंग एरिया में एक नाबालिग बालक निराश्रित अवस्था में मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रिंस सिंह, आयु 17 वर्ष, निवासी कोटा (राजस्थान) बताया। बालक ने यह भी बताया कि वह 03 अक्टूबर 2025 को अपने घर से बिना बताए निकल आया था।

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए बालक को तत्काल आरपीएफ पोस्ट कोटा लाया गया, जहाँ उसे सुरक्षित रखा गया तथा चाइल्डलाइन कोटा (1098) को सूचना दी गई। सूचना प्राप्त होने पर चाइल्डलाइन कोटा के केस वर्कर श्री रितेश कुमार महावर रेसुब पोस्ट कोटा पहुंचे। उपस्थित गवाहों के समक्ष बालक को पाक-साफ़ हालत में सुपुर्दगीनामे के तहत विधिवत चाइल्डलाइन कोटा को सौंपा गया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top