
सिलीगुड़ी, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 33 के सुकांत पल्ली इलाके में चोरी के मामले में एक और आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम एमडी सुलेमान है। पुलिस ने आरोपित के पास से लगभग 35 ग्राम चोरी का सोना बरामद किया है।
उल्लेखनीय है कि 25 जून को सुकांतपल्ली इलाके में एक घर में दु:स्साहसिक चोरी की घटना घटी थी। जिसके बाद घर के मालिक सुनील कुमार सिंह ने एनजेपी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया। सुनील कुमार सिंह के अनुसार घर के अंदर से चोर लगभग 40 हज़ार रुपये के सोने के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए।
घटना के तुरंत बाद एनजेपी थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर किया। जांच के बाद एनजेपी थाने की पुलिस ने पंकज बसाक एक युवक को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया। बाद में युवक को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया।
पूछताछ में युवक ने बताया कि चोरी का सारा माल खालपाड़ा निवासी एमडी सुलेमान को बेचा है। उसके बयान के आधार पर पुलिस ने मंगलवार देर रात को एमडी सुलेमान को उसके घर पर छापा मारा गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लगभग 35 ग्राम चोरी का सोना बरामद किया गया। हालांकि, पुलिस नकदी बरामद नहीं कर पाई है। एनजेपी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
