
चित्तौड़गढ़, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में उदयपुर-कोटा फोरलेन पर सेमलपुरा के पास स्थित होटल पर बजरी विवाद में हुई अजयराजसिंह हत्याकांड के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने फायरिंग से मौत के मामले में भवानी सिंह उर्फ राहुल जामोला को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह भी इस हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में शामिल है। इस मामले में अब तक 13 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं गिरफ्तार किए इस आरोपित की गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपए का ईनाम घोषित था।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि गत एक जून की रात्रि को अजयराज सिंह नामक युवक पर होटल में खाना खाते समय हमलावरों ने फायरिंग की थी। इसमें अजयराजसिंह के सीने में एक गोली लगने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। मामले में आधा दर्जन पुलिस थानों के अलावा साईबर सेल चित्तौड़गढ़ की विभिन्न टीमों का गठन किया था। इस मामले में पुलिस वारदात में शामिल कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी। इनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल मय तीन जिन्दा कारतूस तथा सप्लाई करने वाले आरोपित कुलदीप उर्फ ठाकुर पुत्र पृथ्वीसिंह राजपूत को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं में अजयराज सिंह राजपूत की हत्या कारित करने वाला मुख्य आरोपियों में शामिल शेष आरोपियों की तलाशी की जा रही थी। इसमें ब्यावर जिले के मसूदा थानांतर्गत जामोला गांव निवासी भवानी सिंह उर्फ राहुल जामोला पुत्र गजराज सिंह राठौड़ को मंगलवार को गिरफ्तार किया। आरोपित को अजमेर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। यहां से पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। गिरफ्तार शुदा आरोपित भवानी सिंह उर्फ राहुल जामोला से प्रकरण के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है। प्रकरण में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम की और से सरगर्मी से तलाश जारी है। गौरतलब है कि इस मामले में मुख्य आरोपित भैरू झूंपड़ा व ईश्वरसिंह डेट की अब भी तलाश जारी है
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
