CRIME

किशोरी से देह व्यापार कराने के आरोप में एक और आरोपित वेदप्रकाश गिरफ्तार

किशोरी से देह व्यापार कराने के आरोप में गिरफ्तार आरोपित वेदप्रकाश।

मुरादाबाद, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद महानगर के थाना मझोला के कांशीराम नगर में किशोरी से देह व्यापार कराने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपित वेदप्रकाश उर्फ वेदो को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक दिन पहले ही डॉक्टर की नौकरानी पूजा और युवक शारिक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था जहां से उन्हें जिला कारागार भेज दिया गया था।

मझोला थाने में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमित कौशल ने बुधवार को कांशीराम नगर निवासी पूजा शर्मा, उसकी बेटी खुशी, शारिक और दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने बताया कि आठ अगस्त 2025 को चाइल्ड लाइन ने 13 वर्षीय एक किशोरी को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया था‌।

काउंसलिंग में पीड़िता ने बताया कि मझोला के कांशीराम नगर निवासी पूजा शर्मा उसे जिला अस्पताल से अपने घर ले गई थी और उससे देह व्यापार कराया है। बुधवार को पुलिस ने मूंढापांडे के नियामतपुर इकरोटिया निवासी शारिक और पूजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शुक्रवार को पुलिस ने मुगलपुरा के गुडिया मोहल्ला निवासी वेद प्रकाश उर्फ वेदो को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top