Uttrakhand

कटारपुर फायरिंग का एक और आरोपी गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

-तीन आरोपितों को पुलिस पहले ही भेज चुकी है जेल

हरिद्वार, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम कटारपुर में युवक पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के एक और आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले में पुलिस फायरिंग के मुख्य आरोपित समेत तीन को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। कुछ आरोपी अभी भी फरार चल रहे। जिनमें एक आरोपी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक उक्त प्रकरण में फरार चल रहे आरोपितों में विक्की पुत्र मांगेराम निवासी कटारपुर को पुलिस ने बहादरपुर जट के निकट स्थित आम के बाग के पास से गिरफ्तार किया। आरोपित अर्जुन पुत्र सुरेन्द्र पर फायरिंग करने के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top